Make Money Online

YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाएं?

YouTube Shorts video se paise kaise kamaye

YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाएं?

नमस्कार मित्रों आज के हमारे इस पोस्ट में आप लोगो को बताऊंगा की आप लोग YouTube Shorts Video बनाके पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों अगर आप लोग भी Online पैसा कमाना चाहते हो तो आप लोग YouTube Shorts के सहायता से आसानी से कमा सकते है।

क्योंकि दोस्तों दुनियाभर का सबसे बड़ा Platform Youtube ही होता है और अब YouTube ने भी अपना एक Shorts Platform को Launch कर दिया है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाएं? आइए जानते हैं!

Youtube Shorts क्या है?

दोस्तों अगर आप लोगो ने भी कभी Tiktok को चलाया होगा या फिर कभी अन्य किसी Short Video को देखे होंगे जैसे कि Instagram Reels तो दोस्तों बिल्कुल उसी के जैसा आप लोग YouTube Shorts Video को भी बना सकते हो और तो और आप लोग Video बनाके पैसे भी कमा सकते हो। दोस्तों TikTok के बारे में तो सभी लोग जानते होंगे। लेकिन दोस्तों TikTok जब से बैन हुआ है तभी से सारे लोगो के लिए दूसरे Platform ने भी अपनी Short Video के Feature को स्टार्ट कर दिए हैं।

दोस्तों ये तो सबको पता है कि YouTube से पैसा कमा सकते हो लेकिन दोस्तों इसके साथ में अब आप लोग YouTube Shorts से भी पैसा कमा सकते है। दोस्तों बिल्कुल Normal Video के जैसा ही आप लोग YouTube Shorts को भी बना के पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें आप लोगो को अपने YouTube Video के Monetize को चालू करना होता है। दोस्तों अगर आप लोग पहले से ही YouTube पर अपना Video डालते होंगे तो आपको ये पता ही होगा कि Video को बनाने में और फिर उस Video को Edit करने में फिर उसको Upload करने में आप लोगो को कितना ज्यादा मेहनत लगता है।

लेकिन दोस्तों हम लोग YouTube Shorts की बात करें तो आप लोग इसको बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हो। क्योंकि दोस्तों आपको YouTube Shorts में Feature भी मिलता है जिसमें आप लोग Record भी कर सकते हो और उसमें Music भी Add कर सकते हो और Video में आप Text को भी Add कर सकते हो और तो और आप लोग अपने Video के Speed को ज्यादा या फिर कम भी कर सकते हो।

Youtube Shorts Video Upload कैसे करें?

तो दोस्तों अब हम लोग ये जानेंगे कि अपने YouTube Shorts Video को Upload कैसे किया जाता है। दोस्तों ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोग मेरे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें। आइए जानते हैं!

  • दोस्तों आप लोगो को सबसे पहले अपने YouTube App को Open करना होगा।
  • फिर उसके बाद आपको नीचे एक ( + ) वाला Icon देखने को मिलेगा आपको उसपे Click करना होगा।
  • फिर उसके बाद आपको Video बनाना होगा तो आप लोग Camera वाले Option को Select कर लें या फिर अगर आप Video को बना के रखे हो तो उसके लिए आप लोग गैलरी वाले Option पे Click करके उस Video को Select कर लें।
  • फिर उसके बाद Right Side में आपको Music का Option देखने को मिलेगा उसपे Click करके उसमें Music को जोड़ लें।
  • दोस्तों अगर आप लोग उसमें Text को भी लिखना चाहते हो तो आप उसे भी लिख सकते है।
  • फिर उसके बाद उपर के Side कोने में Next का बटन देखने को मिलेगा आपको उसपे Click कर देना होगा।
  • फिर उसके बाद इसमें आपको Video के Title को लिखने के बाद फिर Last में आप लोग #Shorts को लिखने के बाद उस Video को Upload कर देना है।

YouTube Shorts काम कैसे करता है?

दोस्तों आपको बता दूं कि YouTube Shorts भी बिल्कुल TikTok और Reels के जैसा ही है। क्योंकि इसमें भी आपको Music Library मिलेगा और Video को बनाने के लिए एक Aspect Ratio 9:16 होता है और फिर Video को बना लेने के बाद उसमें कुछ # टैग्स भी लगा सकते हो। जिसकी सहायता से आपके Video को Viral होने में मदद भी मिल सकती है।

YouTube Shorts Monetize कैसे होता है?

तो दोस्तों आपको बता दूं कि अगर आप लोग YouTube Shorts को Monetize करना चाहते हैं तो आपको अन्य किसी दूसरे के Video का Use नहीं करना चाहिए, आपको Music Library का ही Use करना चाहिए, आपके Video का साइज लगभग से 9:16 तक का होना चाहिए, उसके बाद आपके Video का Duration 15 सेकंड से लगभग 1 मिनट तक का ही होना चाहिए। दोस्तों इसमें Monetization के लिए आपको 1k Subscriber और 4k (4000 Hours) Watch Time की जरूरत होते है।

यह भी पढ़े- YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं?

Monetization के बिना YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों हालही में YouTube Shorts का कहना ये था कि अगर आप लोगो कोई भी YouTube Shorts Video Viral जाता है तो आप लोगो को 100 -10000 Dollar Bonus भी मिल सकते है। लेकिन दोस्तों अभी तक इसकी Criteria को निश्चित नहीं किया गया है।

लेकिन दोस्तों लगभग से 1 Million Views होने पर आप लोग उम्मीद कर सकते हो। दोस्तों इसमें आप लोगो को Monetization के लिए Subscriber और Watch Time की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप लोग इसमें बिना Monetization के ही पैसे कमा सकते हो।

©️Copyright संबंधी जरूरी जानकारी

दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप लोग किसी दूसरे के Content को Use करते हो तो आपका Copyright ही आएगा। तो दोस्तों अगर आप लोग Copyright से बचना चाहते हो तो उसके लिए बाहर के Audio का Use ना करें। आप लोग उससे बचने के लिए आप YouTube Library से ही अपने Audio को ले। दोस्तों अगर आप लोग किसी के Video को लेते हो और उसको बिना कुछ Changes का Upload करोगे तो आप लोगो का Copyright पड़ जाएगा।

तो दोस्तों इससे बचने के लिए आप लोगो को Video में Changes करना बहुत ही जरूरी होता है। दोस्तों आप लोगो के लिए सबसे अच्छा तरीका ये रहेगा कि आप लोग अपना खुद का ही Content बनाओगे तो ऐसे ही Video को YouTube Promote भी करता है।

किस देश में YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों आपको बता दूं कि YouTube Shorts से बस इन्हीं देशों यानी कि India, Japan, Brazil, Nigeria, Mexico, Indonesia,Russia, United Kingdom, South Africa और United States वाले लोग ही पैसे कमा सकते हैं।

Youtube Shorts Bonus को लेने के लिए उम्र क्या है?

दोस्तों आपको बता दें कि Bonus को लेने के लिए सभी Creator का उम्र लगभग से 13 से 18 वर्ष होना आवश्यक है। दोस्तों अगर उनका उम्र 18 से कम होता है तो उनके माता-पिता अभिभावक के जरिए से Bonus ले सकते है।

Also read: Moj for Creators क्या है?

YouTube Shorts Bonus कैसे मिलता है?

दोस्तों आप लोगो को Bonus लेने के लिए सबसे पहले आपको google Adsense में अपना Account Create करना होता है और अगर पहले से ही आपके पास मौजूद है तो आप उसे लिंक करके अपने Bonus को ले सकते हो और दोस्तों अगर आप की उम्र 18 से कम होता है तो आप लोग अपने माता पिता या फिर अभिभावक के नाम पर AdSense के जरिए से Payment को ले सकते हो।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सीखा कि YouTube Shorts Video से पैसे कैसे कमाएं? यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं। यदि आपको HindiYukt.in के आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमारे Blog को Subscribe भी कर सकते हैं।

Leave a Comment