दोस्तों हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप Instagram Reels Videos Kaise Download Kare क्योंकि ऐसी बहुत सारी Videos होती है जो पसंद तो आता है But Download नहीं कर पाते क्योंकि उसमें Download का Option ही नहीं होता है तो आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Reels Videos को अपने Phone में Download कैसे करें।
जैसा कि आप सभी को पता हैं कि लगभग जितने और भी Short Video App हैं उनमें Video Download करने का Option पहले से दिया होता है, लेकिन Reels में ऐसा कोई भी Download का Option नहीं मिलता है तो ऐसे में काफी सारे लोग अपने मनपसंद की Video को Download नहीं कर पाते हैं। ऐसे में बुरा तब लगता है जब आपके मित्र या परिजन Reels की Video को Download करके WhatsApp पर Status लगाते हैं।
अंततः बात यह आती है कि आखिर आप कैसे अपने मनपसंद की Reels Video को Download कर सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपके काम आ सकती है, अतः आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और समझिए कि Reels Video को Download कैसे करें।
Instagram Reels क्या है?
आप लोगों को पता ही है Tik Tok बंद होने के बाद Instagram में एक नया Feature देखने को मिला है और वो है Instagram Reels और इस Feacture के जरिए आप Shorts Videos भी बना सकते हैं और वह भी बहुत ही आसानी से जो कि 15 से 30 Second के होते हैं इसमें आप लोगों को अपनी Videos के लिए बहुत सारी बेहतरीन Filters And Effects भी Use करने को मिलेंगे आप लोगों को बता दे की ये भी बिल्कुल Tik Tok की तरह ही है। यहां पर मनचाहे Songs पे भी Videos बना सकते हैं या फिर अन्य platform पर बनाया हुआ Videos भी Upload कर सकते हैं।
Instagram Reels के कुछ खास Features
दोस्तों वैसे तो आपको Reels में वो सारे Features देखने को मिलते हैं जो एक Short Video platform पर होना चाहिए। लेकिन Reels के Filters और Short Video Platform की अपेक्षा बहुत ही अच्छे होते हैं तो आइए एक नज़र इसके खास Features पर डाल लेते हैं।
•Timer And Countdown
•Slow motion
•AR effect
•Audio
•Video Layout
अब तक तो हम लोगों ने ये जाना कि Instagram Reels क्या है और इसकी Features के बारे में भी चलिए अब यह जानते हैं कि Instagram Reels Videos को Download कैसे करें।
Instagram Reels Videos को Download कैसे करें?
कई बार ऐसा होता है कि हम लोगों को कुछ Videos बेहद पसंद आता है जिसे हम लोग अपने Phone के Gallery में Save And Download करना चाहते हैं But हम लोगों को पता ही नहीं होता है कि Download कैसे करें और इसलिए चाह कर भी Videos को Download नहीं कर पाते हैं।
जैसा कि आप सबको भी पता है कि Instagram Reels में अभी तक तो ऐसा कोई भी Official Features नहीं है कि जिससे हम मनचाहे Videos को Download या Save कर सके। But आप लोग जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Videos Download कैसे करें तो नीचे दिए गए Steps को ध्यान से देखें और Follow करें उसके बाद Instagram Reels के मनचाहे Videos को Download या Save कर सकते हैं।
Instagram Reels Videos Download कैसे करें Step by Step
- सबसे पहले तो Phone में Instagram Reels App को Open करें फिर उस Video को चलाएं जिसे आप अपने Phone में Download करना चाहते हैं।
- फिर उसके बाद नीचे दिए गए 3 डॉट्स पर Click करें।
- 3 डॉट्स पर Click करने के बाद कुछ Options आएंगे उसमें से Copy Link पर Click करना है और Click करते ही Video का Link Copy हो जाएगा।
- इसके बाद जो भी Browser को आप Use करते हैं, उसको Open करना है और वहां पर igram.io को Open कर लेना हैं।
- जो आपने Reels Video का Link Copy किया था उसको यहां पर Paste करना है।
- Link को Paste कर लेने के बाद आपको Download के बटन पर Click करना है।
- आपको वह Video देखने को मिलेगा जो आपने Download या save करने के लिए Select किया था।
- उसके बाद आपको Download File पर Click करते ही Video आपके Phone के गैलरी में Save हो जाएगा इस Video में कोई भी Water Mark दिखाई नहीं देगा इस प्रकार से किसी भी Instagram Reels Videos को आसानी से Save या Download कर सकते हैं।
क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल (Instagram Reels Videos को Download कैसे करें?) पसन्द आया होगा और बताए गए Steps को आप समझ गए होंगे। यदि जानकारी पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि वह भी जान सकें कि Instagram Reels Videos को Download कैसे करें। धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
[…] Instagram Reels Videos को Download कैसे करें? […]