Internet

Jio Phone में Screenshot कैसे लें 2022

Jio Phone में Screenshot कैसे लें ये एक ऐसा विषय है जिसके बारे में शायद हर कोई नहीं जानता है और इसकी सही जानकारी ना होने के कारण Jio Phone Use करने वाले व्यक्ति अपने Keypad Mobile में Screenshot नहीं ले पाते हैं और अगर बात करें Smartphone की दो Smartphone में Screenshot लेना बहुत ही आसान है आप लोगों को सिर्फ Power Button और Volume Down Button को एक साथ प्रेस करना होता है और फिर उसके बाद Screenshot Capture हो जाता है।

लेकिन दोस्तों अगर बात करें Jio Phone की तो Jio Phone में ऐसा करना असंभव होता है बहुत सारे Jio Phone User को ऐसा लगता है कि जैसे Smartphone में Screenshot Capture होता है वैसे ही Jio Phone में भी Screenshot को Capture कर सकते हैं लेकिन दोस्तों आप लोगों को बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को हम बताएंगे कि Jio Phone में Screenshot कैसे लें सकते हैं और अगर Jio Phone में Screenshot ले सकते हैं तो वह कौन सा तरीका है जिससे Screenshot लिया जाता है।

Screenshot क्या होता है?

तो दोस्तों आप सब को तो पता ही है कि Screenshot एक ऐसा Feature है जिसमें आप लोग अपने Phone के Display का Photo खींच सकते हैं और दोस्तों यह Feature सभी Smartphones में आप लोगों को मिलता है और इसके अलावा Screenshot Feature आप लोगों को Desktop iPhone और Laptop में भी मिलता है।

दोस्तों इस Feature का इस्तेमाल हर कोई व्यक्ति कर सकता है Screenshot Feature से हर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा Benefit भी होता है जैसे कि किसी Important Image, Password, Status, Document Important जानकारी इत्यादि आप लोग Screenshot ले कर भी रख सकते हैं।

Smartphone में Screenshot लेना बेहद आसान होता है इसके लिए सिर्फ आपको एक साथ Power Button और Volume Down Button पर प्रेस करना होता है और दूसरे Smartphone में भी Power Button और Volume उप Button एक साथ प्रेस करना पड़ता है और Samsung के Smartphone में Screenshot लेने के लिए होम Button Volume Down Button प्रेस करना पड़ता है।

ऐसे ही अलग-अलग Company के Smartphone में भी अलग अलग तरीके से Screenshot लिया जाता है और ज्यादा से ज्यादा Smartphone में Screenshot लेने के लिए Power Button और Volume Down Button होते हैं।

Jio Phone में Screenshot कैसे लें ?

वैसे तो आप सबको पता ही है कि Jio Phone में Screenshot लेना नामुमकिन है क्योंकि दोस्तों Jio Phone में Screenshot लेने का Feature अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन जैसे आप लोग एक Smartphone में Screenshot Capture कर सकते हैं तो बिल्कुल वैसे आप लोग Jio Phone में नही कर सकते हैं।

दोस्तों ये तो आप सबको पता ही है और इसका यह कारण है कि Jio Phone में Operating System हैं और इसके Operating System में Screenshot का कोई Feature नहीं होता है पर दोस्तों लोगों को चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है मैं आप लोगों को एक ऐसा System बताऊंगा जिससे आप लोग Jio Phone में भी Screenshot ले पाएंगे तो आइए दोस्तों जानते हैं कि Jio Phone में Screenshot कैसे लिया जाता है ध्यान से देखें और सारे Steps को फॉलो करें।

  • Jio Phone में Screenshot लेने के लिए सबसे पहले इस App https://www.screenshotmachine.com Link पर Click करके Download कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप लोग जिस भी Website का Screenshot लेना चाहते हैं उस Link को Copy करके उस Box में Pest कर दें।
  • फिर आप लोग जिस भी मोड में Screenshot लेना चाहते हैं उस मोड़ के Web Screenshot और PDF को Select कर लें।
  • फिर Select करने के बाद Capture Website Button
    पर Click कर ले।
  • फिर उसके बाद आप लोगों को Download Screenshot का Button दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • तो दोस्तों अब आपने अपने Jio Phone में इस App की Website के जरिए Screenshot ले लिया है।

दोस्तों इसमें जो सबसे अच्छी बात है वह यह है कि इसमें आप लोग सिर्फ इन Facebook, Instagram, Twitter की ही नहीं और जितना भी Social Media उन सभी का भी आप लोग Screenshot ले सकते हैं और इसके अलावा भी Website का भी Screenshot ले सकते हैं लेकिन Jio Phone में आप लोग Home Screen App, Menu WhatsApp Chat और Image का Screenshot नहीं ले सकते हैं लेकिन दोस्तों इसमें URL नहीं होता है और इसीलिए आप लोग Screenshot सिर्फ उसी का ले सकते हैं जिसमें URL मौजूद होता है।

Jio Phone में WhatsApp Screenshot कैसे लें ?

जैसे कि आप लोगों को मैंने ऊपर अभी बताया है कि WhatsApp में Screenshot नहीं लिया जा सकता है क्योंकि दोस्तों इसका यह वजह है कि इसमें Operating System है अगर कभी Future में Screenshot का Update मिल जाए तो शायद ही आप लोग WhatsApp Screenshot ले सकेंगे पर फिलहाल अभी आप लोग Screenshot Capture नहीं कर सकते हैं और टूल की मदद से आप लोग सिर्फ कुछ ही Screenshot ले सकते हैं Jio Phone Limited Feature में ही आता है इसीलिए दोस्तों इसका Operating System भी Limited Feature तक ही मिलता है।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सीखा कि Jio Phone में ScreenShot कैसे लें और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर हां – तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं।

Leave a Comment