दोस्तों अगर आप एक यूटुबर है तो आपके मन में हमेशा यह लालसा बनी रहती होगी के हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कब तक बढ़ेंगे। और इसके लिए आप इधर-उधर इंटरनेट पर सर्च भी करते होंगे कि अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए तो अगर आप इसी तरह हमारी इस पोस्ट पर पहुंचे है तो आप बिलकुल सही स्थान पर आये है क्योंकि आज हम आपको ऐसी बेस्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब के बारे में बात की जाए तो आज दुनिया के जाने-माने प्लेटफार्म में से यूट्यूब को भी जाना जाता है यह वीडियो प्लेटफार्म के नाम से पॉपुलर है और साथ ही दोस्तों सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप उस के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और आपको उस पर रोजाना अलग-अलग टॉपिक पर अच्छी सी अच्छी वीडियो बनाकर की अपलोड करनी है और जितनी यूनिक आपकी वीडियो होंगे उतने ही ज्यादा आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
अगर आपने एक यूट्यूब चैनल बना लिया है और आप उस पर काम कर रही है लेकिन किसी कारणवश आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे tricks बताने वाले हैं इन के माध्यम से या बड़ी आसानी से अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बना सकते हैं।
YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं 2022
दोस्तों अगर आपके मन में यह लालच आ रहा हो कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिससे कि आपके रातों-रात तो सब्सक्राइबर की लाइन लग जाएगी तो आपका यह सोचना बिल्कुल गलत है। दोस्तों किसी भी शार्ट तरीके को अपनाकर के सब्सक्राइबर नहीं बड़ा सकते हैं अगर आपने किसी भी युक्ति से सब्सक्राइबर बड़ा भी लिए तो आपकी वीडियोस पर भी व्यूज नहीं आएंगे।
अगर आप अपने चैनल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपकी वीडियो पर व्यूज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं अगर आपके चैनल पर फेंक सब्सक्राइब होंगे तो आप के वीडियोस कैसे देखेंगे। तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल पर subscriber बड़ा सकते हैं हमारी यह टिप्स आपके लिए काफी हद तक हेल्पफुल होंगे
सही तरीके से YouTube Channel बनाएं
दोस्तों अगर आपने यूट्यूब पर अपना चैनल सही तरह से नहीं बनाया है तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ने में सबसे बड़ी रुकावट बनता है इसलिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को अच्छी तरह से बनाकर तैयार करना है।
अगर आपका चैनल सही से नहीं बना है तो आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब आपके चैनल को कुछ सर्च करता है तो आपका चैनल दिखाई नहीं देता है। बेस्ट logo लगाना अच्छी डिस्क्रिप्शन लेखन करना और दूसरी चीजों को भी अच्छे से तैयार करना।
Quora की सहायता से Subscriber बढ़ाएं
आज के समय में अनेक लोग यूट्यूब कमेंट में अपने चैनल को सब्सक्राइब करने की विनती करते हैं लेकिन इससे आपको कुछ सब्सक्राइबर मिल भी जाती है लेकिन आपकी वीडियो को देखते नहीं है। अगर आप इस तरीके अपनाते है तो यह कार्य करना आप के प्रमोशन में नहीं स्पैम के अंतर्गत आता है।
इतना पढ़ने के बाद में आपके मन में सवाल आ रहा होगा के अब हम ऐसा कौन सा तरीका अपनाएं जिससे कि हम अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सके। दोस्तों आप उन method का उपयोग करें जिसके माध्यम से आपका चैनल प्रमोट होने लगे जो कि स्पैम न हो। यह सबसे बेस्ट तरीका है।
जैसे कि क्यूरा सबसे बेस्ट तरीका है कि वह क्यूरा एक फॉर्म साइट है जहां लोग क्वेश्चन और आंसर करते हैं और पैसे कमाते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार जो भी सवाल सही हो उसका जवाब आप क्यूरा के माध्यम से दे सकते हैं और उसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो को उस जगह में जोड़ सकते हैं और सब्सक्राइब और views भी प्राप्त कर सकते हैं।
Video Quality पर काम करें
कोई भी व्यक्ति आपके चैनल को सकता भी सब्सक्राइब करेगा जब आपके चैनल की वीडियोस उसको पसंद आयेगी। इसलिए आपको अपनी वीडियो को यूनिक क्वालिटी कंटेंट बनानी है, तो दोस्तों आपको सबसे पहले वीडियो की क्वालिटी पर फोकस करना है और वीडियो को अच्छी तरह से रिकॉर्ड भी करना है ऑडियो को भी ध्यान पूर्वक उस में ऐडिट करना है।
दोस्तों एक बात को हमेशा ज़हन में बैठा लीजिए कि अगर आप किसी की Life में Value Add करते हैं मतलब कि आपकी वीडियो देखकर कोई कुछ सीखता या जानता है उसकी Life में कुछ Value Add होता है तो जो भी आपकी वीडियो को देख रहा होगा, वह आपकी और भी वीडियो देखना पसंद करेगा और इसकी वजह से वह
CTA का इस्तेमाल करें
सीटीआई का पूरा अर्थ होता है “Call to Action”
इसका मतलब यह होता है कुछ करने के लिए कहना! दोस्तों जब आपकी वीडियो को कोई व्यक्ति देखता है तो वह आपके चैनल को तभी subscribe करेगा जब आप उनसे सब्सक्राइब करने के लिए कहेंगे।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों द्वारा आपकी वीडियो को पसंद किया जाता है लेकिन वह आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं करते हैं अक्सर लोग ध्यान ही नहीं देते हैं तो आप यहां CTA का इस्तेमाल कर सकते हैं
आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप सब्सक्राइब करने के लिए बोल रहे हैं तो हमेशा एक चीज का ध्यान दें कि आपका Content अच्छा होना चाहिए और लोग तभी आपके चैनल को Subscribe भी करेंगे। क्योंकि जब पब्लिक को आपका कंटेंट अच्छा लगेगा और तब आप सब्सक्राइब के लिए बोलेंगे तो इससे लोग चैनल को सब
Sub for Sub से दूर रहें
दोस्तों मैंने काफी सारे लोगों को देखा है वो अपने YouTube channel पर Sub for Sub करते हैं लेकिन आपको बता दूं कि ऐसा करने से आपके Channel की Growth को YouTube कम कर सकता है। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि आखिर यह Sub for Sub क्या है, तो आपको बता दें कि अगर आप किसी के Channel को Subscribe करके फिर उसको अपना Channel Subscribe करने के लिए कहते हैं तो इसी को Sub for Sub कहते हैं।
दोस्तों अगर आपको YouTube पर Organically Grow करना है तो आप सिर्फ अपने Content पर Focus कीजिए और Sub for Sub जैसी फालतू तरीकों के चक्कर में मत पड़िए। अगर आपका Helpful Content होगा और किसी के Life में Value ऐड करेगा तो लोग आपके Channel को जरूर Subscribe करेंगे।
अच्छे Thumbnail बनाइए
दोस्तों आपको बता दूं कि Thumbnail ही सबसे महत्वपूर्ण होता है जो आपकी वीडियो को वायरल भी कर सकता है, क्योंकि अगर आपका Thumbnail अच्छा होगा तो लोग उस वीडियो को देखना चाहेंगे और जब कोई वीडियो देखेगा तो ज़ाहिर सी बात है कि वह आपके चैनल को Subscribe भी कर सकता है।
दोस्तों अगर आपके पास PC/Laptop नहीं है तो आप अपने Smartphone से ही अच्छी Quality का Thumbnail बना सकते हैं। अधिकतर लोग SmartPhone से Thumbnail बनाने के लिए PixelLab और Picsart ऐप का इस्तेमाल करते हैं। आपके लिए एक सुझाव है कि अगर आप High Quality Thumbnail बनाना चाहते हैं तो PixelLab का इस्तेमाल कीजिए।
क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल “YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं” आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे आप अपने YouTuber मित्रों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
[…] यह भी पढ़े- YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं? […]