Kya kaise

Jio Rail App क्या हैं और Jio Rail App कैसे यूज करें?

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि Jio Rail App क्या हैं और इस Jio Rail App को कैसे Download करें। दोस्तो आपको बता दें कि सभी Jio Phone यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि रिलायंस Jio ने एक Jio Rail App को लांच किया है।

ताकि इसकी सहायता से आप लोग IRCTC के द्वारा दिए जाने वाले टिकट बुकिंग सुविधाओं का आनंद आसानी से उठा सकें। दोस्तो Jio रेलवे Application से टिकट ऑर्डर करते समय, आप लोग इसका भुगतान आसानी से अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट से भी कर सकते हो।

दोस्तो इसके अलावा आप लोग इस App की सहायता से Train Timing , PNR Status , Seat Availability और Root का भी जांच आसानी से कर सकते हैं और आप अपने Jio Rail App को Jio Store से, अपने Jio Phone और Jio Phone 2 में आसानी से Download करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Jio Rail App क्या है

दोस्तो आपको बता दें कि Jio Rail Application की सहायता से, Jio Phone के सभी यूजर्स IRCTC ऑर्डरिंग सेवा के द्वारा टिकट ऑर्डर और रद्द भी कर सकते हैं।

हालाँकि, Train का टिकट ऑर्डर करते समय, आपके पास एक IRCTC खाता होना चाहिए या तो आप Jio Rail Application में अपना एक नया खाता बनाने के बाद ही आप टिकट ऑर्डर करके उसका भुगतान Debit Card, Credit Card या फिर E-Wallet की सहायता से कर सकते हैं।

दोस्तो Rail टिकट बुक करने और रद्द करने के अलावा, आप लोग Jio Rail Application की सहायता से PNR status को भी देख सकते हैं और इसके साथ ही Train से संबंधित सारी जानकारी जैसे कि समय, रूट और सीटों की उपलब्धता का भी पता आसानी से लगाया जा सकता है।

दोस्तो आपको बता दें कि Reliance Jio ने ये सूचित किया है कि आने वाले दिनों में इस Application में यात्रा के दौरान PNR Status, Local Train और सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने का फीचर्स भी देखने को मिल सकता है।

Jio Rail App के कुछ खास फीचर्स

  • दोस्तो आप लोग Jio Rail App की सहायता से PNR Status की भी जांच कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि ये App केवल आपके Jio Phone और Jio Phone 2 पर ही कार्य करेगा।
  • इस App की सहायता से आप Train की Ticket Book भी कर सकते हैं और उसे रद्द भी कर सकते हैं।

Jio Rail App को Download कैसे करे?

दोस्तो अगर आप लोग Jio Rail Application को Download करना चाहते हैं, तो आप Jio Phone और Jio Phone 2 पर Jio Store के माध्यम से Jio Rail App को Download कर सकते हैं। तो दोस्तो चलिए ये जानते हैं कि कैसे Download करें।

  • दोस्तो सबसे पहले तो आप लोगो को अपने Jio Phone में Jio Store को Open कर लेना होगा।
  • फिर उसके बाद आपको Jio Rail Application को Search कर लेना होगा और फिर Install वाले बटन पर क्लिक कर लेना होगा।

दोस्तो अब आपके Phone में Jio Rail Application आसानी से Install हो गया होगा। जिसका Use करके आप लोग Ticket Booking, PNR (Passenger Name Record) Status को भी जान सकते है।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट Jio Rail App क्या हैं और इसका Use कैसे करें? जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आप लोगो को बहुत सारी मदद भी मिली होगी। दोस्तों अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। धन्यवाद !

Leave a Comment