3. तीसरी पीढ़ी – (1964-1971)
Computer के तीसरी पीढ़ी का शुरुआत सन् 1964 में हुआ था और दोस्तों इस पीढ़ी में Transistor के कारण Integrated Circuit का प्रयोग किया जाता है और इसी कारण से Computer के काम करने का Speed काफी अधिक हद तक बढ़ भी गई है और दोस्तों यह सारे ऐसे Computer थे। जिसका वजन और इसका आकर पहली और दूसरी पीढ़ी के मुकाबले बहुत ज्यादा कम भी था।
दोस्तों वर्तमान समय में हम लोग जिस Monitor और Keyboards का इस्तेमाल कर रहे हैं उसको तीसरी पीढ़ी के दौरान ही Launch किया गया है। दोस्तों तीसरी पीढ़ी के कुछ मुख्य Computer के नाम इस प्रकार हैं IBM 360, TDC-316, PDP आदि है।