Computer क्या है और Computer कितने प्रकार के होते हैं?

2. दूसरी पीढ़ी – (1956-1963)

दोस्तों मैं आप लोगों को बता दें कि Computer के दूसरी पीढ़ी का शुरुआत सन् 1956 में किया गया था। और दोस्तो इस पीढ़ी के Computer में Vaccum Tubes के जगह पर Transistors का प्रयोग किया गया है। जिसका निर्माण सन् 1947 में Williom Shockly के द्वारा किया गया और दोस्तों मैं आप लोगों को बता दे कि दूसरी पीढ़ी के Computer पहली पीढ़ी के Computer के मुकाबले काफी ज्यादा अच्छे थे।

क्योंकि दोस्तो इस Computer में काम करने की क्षमता काफी ज्यादा थी और इसके साथ ही साथ ये काफी कम जगह भी लेता है।दोस्तों दूसरी पीढ़ी के Computer भी पहली पीढ़ी के तरह ही Input देने के लिए Punch Cards का ही प्रयोग करते है और इस पीढ़ी में भी FORTAN और COBOL जैसी High Level और Programming language को इस्तेमाल करने के लिए देता है। दोस्तो दूसरी पीढ़ी के Computer के नाम कुछ इस प्रकार से है– Honeywell 400, IBM7094, CDC1604, UNIVAC1108

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Leave a Comment