Computer क्या है और Computer कितने प्रकार के होते हैं?

1. पहली पीढ़ी – (1940-1956)

Computer के पहले पीढ़ी का शुरुआत J.Presper Eckent और John Mouchly के द्वारा सन् 1940 में ENIAC नामक Electronic Numerical Integrator and Computer Computer के निर्माण के ही दौरान की गई थी और प्रथम पीढ़ी के Computer ऐसे Computer थे। जिसमें Magnetic Drums और Vaccum Tubes का भी प्रयोग किया गया था और इन Computer’s का आकार भी काफी ज्यादा बड़ा होता था।

जिसकी वजह से यह काफी Heat Generate किया करता था और इसका आकार बड़ा होने के वजह से Computer एक पूरे कमरे को घेर लिया करता था और दोस्तों प्रथम पीढ़ी के Computer के नाम कुछ इस प्रकार के होते थे – EDVAC ( Electronic Discrete Variable automatic Computer), ENIAC Electronic Numerical Integrator and Computer),UNIVAC (Universal Automatic Computer1)

Leave a Comment