Kya kaise

जानें – Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें?

Aadhaar Card se paise kaise nikale

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें – Aadhaar Card se Paise Kaise Nikale

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें- दोस्तो आज के समय में पूरा देश ही Digital होता जा रहा है। जैसे कि पहले के समय में हम लोग पैसा निकालने के लिए Bank में जाते थे या फिर ATM Card से निकाल लेते थे। लेकिन दोस्तो आज के समय में हम लोग अपने Aadhar Number से ही पैसे निकाल सकते हैं। दोस्तो आज के समय में Aadhar Card ने हमारे सभी जरूरी दस्तावेजों में अपना एक अलग ही स्थान हासिल कर लिया है और दोस्तो आज सबसे ज्यादा Documents के रूप में उपयोग किया जाने वाला Aadhar Card ही होता है।

जैसे कि अपने घर का Address proof या फिर अपना Personal Identity हो ये सब Proof आप अपने एकमात्र Aadhar Card से ही दे सकते हो और दोस्तो ये सभी सरकारी और गैर सरकारी सभी संस्थाओं को मानना भी होता है। दोस्तो आप लोगो को Aadhar Card का Use होटल में रुकने और हवाई जहाज में सफर करने के लिए भी लगा है। आज के समय में Aadhar Card का उपयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है और Aadhar Card का प्रयोग Future में और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

दोस्तो आप लोगो को बता दें कि Aadhar Card का Use खाली Address proof के लिए नहीं बल्कि इसके सहायता से आप अपने Bank से पैसे भी निकाल सकते हो और अपने Balance को चेक भी कर सकते हो। यानि कि आप लोग अपने Aadhar Card का Use बिल्कुल ATM की तरह कर सकते हो और Aadhar Card से पैसा निकालना सुरक्षित भी होता है।

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें?

दोस्तो आपको बता दें कि Aadhaar Card से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले तो आपका Aadhaar Card आपके Bank Account से Link होना चाहिए और इसके साथ आपके पास एक Micro ATM भी होना चाहिए। दोस्तो Micro ATM एक छोटा मशीन होता है जो बिल्कुल ATM के जैसा ही कार्य करता है और इसके सहायता से आप बहुत ही आसानी से Aadhaar Card से पैसे निकाल सकते हो।

Micro ATM क्या है?

दोस्तो आपको बता दें कि Micro ATM, ATM का एक छोटा रूप होता है। जो बिल्कुल Swipe Machine के जैसा ही कार्य करता है। जो Remotely Bank System के साथ जुड़ा रहता है। दोस्तो Micro ATM में Fingerprint Sensor की सहायता से आप लोग पैसे भी निकाल सकते हो और किसी भी व्यक्ति के Account में Transfer भी कर सकते हो।

Aadhar Card से पैसे निकालने वाले Apps

दोस्तो अगर आप लोग Aadhar Card से खुद ही पैसा निकालना चाहते हो तो उसके लिए आप लोगो को एक ID, AEPS Enabled Applications provider से लेना होगा और फिर उसके बाद एक Fingerprint scanner जिसके बाद से आप लोग घर पे बैठे खुद से ही Aadhar Card से पैसे निकाल सकते हो।

  • BHIM-Aadhaar-SBI
  • Relipay
  • Spice Money
  • CSC DigiPay – AEPS Banking

दोस्तो आप लोग इन सभी App के मदद से आप Aadhar Card से पैसे को निकाल सकते हो।

Mobile से Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें?

दोस्तो आप लोग Micro ATM मशीन का भी Use करके बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हो। लेकिन दोस्तो उससे पहले आप लोगो को मेरे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • दोस्तो सबसे पहले तो आप लोगो को अपने किसी नजदीकी दुकान पर जाना होगा, जहां पर Micro ATM मशीन उपलब्ध हो।
  • फिर उसके बाद आप लोग अपने 12 Digit के Aadhar Number को अपने Micro ATM में दर्ज कर ले।
  • फिर उसके बाद Verification के लिए आप लोगो को Biometric Device पे कुछ Second तक अपने अंगूठे को टच कर लेना होगा।
  • फिर कुछ Second के बाद आपका अंगूठा Biometric Device पे Scan हो जाएगा और आपको प्रमाणित भी कर लिया जाएगा।
  • दोस्तो जैसे ही आपका अंगूठा Scan होगा, वैसे ही Bank Account में आपकी एंट्री भी हो जाएगा और अगर आप लोगो के बहुत सारे Bank Account है और वो इसी Aadhar Number से Link होता है तो दोस्तो उन सारे Account की सारी जानकारी आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।
  • फिर उसके बाद आप लोगो को जिस भी Bank से पैसा निकालना चाहते हो। उस Bank को आप Select कर लें।
  • फिर उसके बाद आप लोगो के सामने Transfer Money & Withdraw का दो Option आ जायेगा। आप लोग अगर पैसा निकालना चाहते हो तो उसके लिए आपको Withdrow Money वाले Option को Select कर लेना होगा।
  • फिर उसके बाद आप लोगो को जितना Amount निकालना है उतना डाल देना है और आपका उतना कैश आपको प्राप्त हो जाएगा।
  • दोस्तो अगर आपको पैसा Transfer करना है तो उसके लिए आपको Transfer Money वाले Option को Select कर लेना होगा। उसके बाद ही आप लोग किसी अन्य व्यक्ति को पैसे Transfer कर सकते हो।

Note: दोस्तो आप लोगो को बता दूं कि Aadhar Card से सभी लोग पैसा नहीं निकाल सकते हैं, इसे वही लोग निकाल सकते हैं जिन लोगो के पास AEPS का सुविधा होगा।

क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें? के बारे में जाना! दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को यह बताया है कि Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें?

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग यह जान गए होंगे कि Aadhaar Card से पैसे कैसे निकालें, तो दोस्तो अगर आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप लोग इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हो या फिर कोई सुझाव हो तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं।

Leave a Comment